Registration of New Human Society as a section 8 company


 #हमारे #NGO/#संगठन #का #विस्तार.....

*New Human Society (New Human Welfare Foundation)* भारत सरकार के केंद्रीय शासन के अंतर्गत MCA Minisrty of Corporate Affairs में कंपनी रजिस्ट्रेशन एक्ट Section 8 के तहत एक रजिस्टर्ड NGO/NPO होगा। जिसका उद्देश्य भारत/विश्व के हर मनुष्य की सेवा और सहायता करके उन्हें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और सहायता देना है, प्रकति और विज्ञान के प्रति जागरूक करना है। साथ ही लोगों को अंधविश्वास, पाखण्ड, जाति, धर्म का भेदभाव, रंगरूप, गरीबी अमीरी का भेदभाव, छुआछूत, नशाखोरी और अनावश्यक रीतिरिवाजों से मुक्ति दिलाना है। इस संगठन का जीवनशैली सिर्फ प्राकृतिक/वैज्ञानिक ही होगा इस संगठन में न कोई ईश्वर होगा, न कोई गुरु होगा, न कोई जाति, न कोई धर्म, न कोई वेशभूषा, न किसी का फ़ोटो/मूर्ति/मठ, न कोई विशेष पूजनीय व्यक्ति, न कोई किसी से किसी भी रुप में छोटा या बड़ा होगा। क्योंकि यही सब भेदभाव और भ्रष्टाचार के जड़ है जिसे हम सब मिलकर खत्म/नियंत्रित करेंगें। अतः सभी मनुष्य अपना जीवन मनुष्य और मानवता के भाव से जियेंगे। जिससे मानवता, समानता, विश्व शांति, एकता और अखंडता कायम रहेगी। अतः हम सभी सदस्य को एकदूसरे के प्रति मानवता, समानता, एकता, प्रेम, सम्मान के साथ अपना, अपने परिवार, समाज, और देश/विश्व के लोगों की सेवा और सहायता करने में ही अपना समय, धन, बुद्धि और बल का सदुपयोग करना है। - ज्वाला प्रसाद लहरे (राष्ट्रीय अध्यक्ष) *हमारे संगठन/NGO में निशुल्क सदस्यता लेने हेतु +917898807752 पर व्हाट्सएप करें :- फ़ोटो, नाम, पता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, व्हाट्सएप मोबाईल नम्बर, अपना संक्षिप्त परिचय।

Post a Comment

0 Comments