1. *शिक्षा* :- ऐसे लोग जो किसी भी कारण से पढ़ नही पाये उनको नजदीकी स्कूल/कॉलेज में एडमिशन दिलाक़े फीस, कॉपी किताब, ड्रेस...इत्यादि की व्यवस्था देकर शिक्षित करना।
*2. रोजगार प्रशिक्षण* :- ऐसे लोग जो कुछ न कुछ पढ़े/सीखें हैं उनको उनके रुचि क्षेत्र की नॉकरी या व्यवसाय की ट्रेनिंग देकर सभी सुविधाओं के साथ उनके नॉकरी या व्यापार की पूर्ण व्यवस्था करके रोजगार देना।
*3. स्वास्थ्य* :- ऐसे लोग जो किसी बीमारी या तकलीफ में हो, जो ईलाज करवाना चाहते हैं, पर इलाज के लिए पैसा नही है या उनको कोई उचित औषधि या उपचार नही मिल रहा है तो उनको उनकी बीमारी/तकलीफ से संबंधित उचित औषधि और उपचार की व्यवस्था करके उनका स्वस्थ करना।
*4. पर्यावरण संरक्षण* :- लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना कि पेड़ पौधे न काटिये, जल, मृदा, वायु प्रदूषण न कीजिये, साफ सफाई रखिये, पौधरोपण कीजिये, और मानव जीवन में प्रकृति का महत्व बताते हुए पर्यावरण को संरक्षण देना।
*5. बालवृद्धाश्रम* : ऐसे लोग जो अपने बुजुर्गों और बच्चों को बेघर कर देते हैं। उनको रोकना, और बच्चों के लिए अलग और बूढो के लिए अलग आश्रम बनवा के उनकी सेवा और हर जरूरत की चीजें उपलब्ध कराके उनको सरल जीवन देना।
*6. पशुपक्षियों/जीव जंतुओं की रक्षा* :- गाय भैंस, कुत्ते, बिल्ली, बन्दर, मुर्गी बकरी, कबूतर, तोता, सांप, इत्यादि सभी घरेलू एवं जंगली जानवरों को दाना पानी, जंगल देकर उन पर हो रहे अत्याचार को रोकना और उनको स्वतंत्र जीवन देना।
*7. योगा/व्यायाम, स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना* : सभी व्यक्तियों को उनकी शारिरिक और मानसिक फिटनेस देने के लिए योगा/व्यायाम करवाना और स्पोर्ट्स में रुचि रखने वालों को प्रशिक्षण देकर कैरियर बनाना।
*8 मानव अधिकार* :- हर व्यक्ति को उनके अधिकारों को अवगत करना और उनके उपर होने वाले व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक, और आर्थिक अन्याय/अत्याचार को रोकना और उनको सुरक्षा प्रदान करना।
*9. भोजन की व्यवस्था* :- गरीब हो या भिखारी कोई भूखा न रहे इसलिए उनको भोजन, राशन, और फल, दूध, सब्जियों की व्यवस्था कर उनको भुखमरी और कुपोषण से मुक्ति दिलाना।
*10. सामाजिक एकता* :- हर जाति, धर्म, समुदाय के लोगों को जातिवाद, धर्मवाद और रंगरूप, रहन सहन और अमीरी गरीबी के भेदभाव से निकालकर उनको एक ऐसा सामाजिक जीवन देना जहाँ सभी बिना भेदभाव के एक परिवार की तरह रह सके।
*11. अंधविश्वास/पाखंड से मुक्ति* : महिला हो पुरुष, अनपढ़ हो या शिक्षित आज सभी अंधविश्वास और पाखण्ड में पड़कर अपना समय, बुद्धि, बल और धन को व्यर्थ नष्ट कर देते है उनको रोकना ताकि वे अपना पूरा एनर्जी अपने परिवार के उन्नति में लगा सके।
*12. भ्रष्ट सरकार और सिस्टम को सुधारना* : सरकार हो या नेता मंत्री, अधिकारी हो या कोई छोटा कर्मचारी सभी अपने पावर और पोजीशन का गलत उपयोग कर रहे है। छोटे से छोटे काम के लिए भी रिश्वत मांगते है। लोगों को घुमाके परेशान करते है ऐसे लोगों को सुधारके उनको उनके सही कर्तव्यों का पालन करवाना।
*13. नशामुक्ति/हिंसा रोकना* : शराब, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, गुड़ाखु करने वालों को नशामुक्त करना, जुआ, सट्टा, लालच, गाली गलौच, मारपीट, चोरी लूटपाट, हत्या, बलात्कार इत्यादि अपराधों को रोकना।
*14 लघु उद्योग/कुटीर उद्योग की स्थापना* : खाद्य सामग्री, कपड़े, औषधि, घरेलू या व्यवसायिक उपयोग की वस्तुओं का निर्माण करके हर व्यक्ति को रोजगार देना और सक्षम बनाना।
*15. प्रेम विवाह/कोर्ट मैरिज को समर्थन* : ऐसे युवा युवती जो एकदूरे से प्रेम करते हो और उनमें सच्चे प्रेम, विश्वास हो कि वे हर हाल में एक दूसरे से शादी करके एकदूसरे के साथ जीवन यापन करना चाहते हो तो उनको कानूनी संरक्षण प्रदान करके उनके वैवाहिक और दाम्पत्य, घरेलू जीवन की व्यवस्था कराना और उनको समाजिक प्रताड़ना और दहेजप्रथा व अनावश्यक वैवाहिक खर्चों से बचाना।
........इत्यादि।
*न्यू हुमन सोसायटी एक टीम है जो हर व्यक्ति का मित्र व परिवार बनके "मानवता, समानता, एकता, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और शांति स्थापित करके सेवा, सहायता और सुरक्षा प्रदान करेगी "*। यही हमारा विजन और मिशन है।
- ज्वाला प्रसाद लहरे (संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष)
बिलासपुर (छ. ग.) 8530468468
0 Comments